लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
कई बार हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हुए मिल जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग सोचने लगते हैं कि ये ऐसा क्यों कर रहा है। कई वायरल वीडियो में पूरा मामला तो पता नहीं चलता है और जितना पता चलता है, उसे ही देखकर लोग अपना विचार बना लेते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक पुलिसकर्मी जो करता हुआ नजर आ रहा है, उसे देखने के बाद लोग उसे शायद गलत सोचने लगे। चलिए पहले आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं और फिर उस घटना की पूरी जानकारी देते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर एक बाइक नीचे गिरी हुई है। उसके बगल में एक सफेद रंग की कार खड़ी है और आगे वाले गेट के पास में एक पुलिसकर्मी खड़ा है। उस पुलिसकर्मी के हाथ में एक पत्थर है जिससे वो गेट के शीशे पर मारता है और उसके बाद दरवाजा खोलने की कोशिश करता है। दरवाजा नहीं खुलता है तो वो चिल्लाता है। वो शायद गेट खोलने के लिए बोलता है। इसके बाद वो पत्थर को हाथ में लिए ही थोड़ा आगे जाता है और इतने में कार चालक कार को वहां से लेकर निकलने लगता है। कार को जाते देख वो पुलिसकर्मी पत्थर को फिर से शीशे पर मारता है मगर कार चालक वहां से भाग जाता है।
आखिर क्या है इसके पीछे का कारण?
हमें मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो नागपुर के तेलंगखेड़ी मंदिर के पास का है। अंबाझरी थाने में कार्यरत हवलदार राजकुमार कनौजिया और होमगार्ड शुभम बोरकर मार्शल के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे और रात के करीब 10 बजे एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को रिवर्स करते हुए उनके बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण उनकी बाइक गिर गई और फिर पुलिसकर्मी उस कार चालक को बाहर निकलने के लिए बोल रहा था मगर जब वो बाहर निकलने को तैयार नहीं था। इसके बाद गुस्से में आकर पुलिसकर्मी ने शीशे पर पत्थर मारकर उसे तोड़ा।