लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
अगर आप किसी मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। अब मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए अब बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी (BCMET) कोर्स करना होगा, एनएमसी ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, नोटिफिकेशन में कहा गया कि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन के लिए फैकल्टी मेंबर्स को आयोग की ओर से नामित संस्थान से बीसीएमईटी कोर्स करना होगा।
आगे नोटिफिकेशन में कहा गया कि मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/संस्थान में बॉड स्पेशलिटीज (एमडी/एमएस) और सुपर स्पेशलिटीज (डीएम/एमसीएच) में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर प्रमोशन के लिए उन्हें आयोग की ओर से नामित संस्थानों से मेडिकल टेक्नोलॉजी एजुकेशन में बेसिक कोर्स करना ही होगा।
कब से करनी होगी ट्रेनिंग?
नोटिस में कहा गया है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की नियुक्ति के संबंध में जहां पद स्वीकृत किए गए हैं और अंतिम समय में नियुक्ति की गई हैं। पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने फैसला लिया है कि ऐसे फैसलों में संबंधित राज्य/संघ क्षेत्र के मेडिकल एजुकेशन के मुख्य सचिव से एक हलफनामा हासिल किया जाना चाहिए, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई हो कि नियुक्त फैकल्टी मेंबर अगले एकेडमिक सेशन के अंदर बीसीएमईटी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।
आगे कहा गया कि एकेडमिक सेशन 2026-27 के लिए लेटर ऑफ परमिशन के लिए आवेदन मांगे जाने से पहले ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर लिया जाना चाहिए, एलओपी के लिए आवेदन 2025 के अक्टूबर माह से शुरू होनी की संभावना है।