झाँसी के इलाईट चौराहे पर विहिप और बजरंग दल ने जेहादियों का पुतला दहन कर विरोध जताया-

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

झाँसी जिले के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हिन्दू संगठनों ने जिहादियों का किया भरपूर विरोध प्रदर्शन।विगत दिनों राजस्थान राज्य के उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर नृशंस हत्या की गई है।उदयपुर में हत्या के बाद इस्लामिक जेहादियों के द्वारा हत्यारों ने धमकी भरा वीडियो जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती दी है तथा देश के प्रधानमंत्री को मरने की बात कही….

इस जघन्य हत्या तथा बर्बर इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद के विरूद्ध झाँसी महानगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा जेहादी आतंकवाद का पुतला दहन ईलाइट चौराहे पर किया गया और भारत के महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई की दोषियों को फाँसी की सजा दी जाए….

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख-पंकज गुप्ता,जिलाध्यक्ष-प्रभाकर अवस्थी,जिला संगठन मंत्री-प्रियम,जिला मंत्री-शैलेश दूरवार,बजरंगदल जिला संयोजक-अभिषेक सिंह राजपूत,विहिप जिला उपाध्यक्ष-राजेंद्र कुशवाहा,चंद्रप्रकाश मित्तल तथा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख-जितेंद्र जोशी,बजरंगदल जिला सह संयोजक-हरीश बजरंगी,विकास अवस्थी,मयंक झा,पंकज खटिक,जिला सुरक्षा प्रमुख-मोहित राजपूत,जिला बल उपासना प्रमुख-गुलशन,जिला सह मिलन (केंद्र प्रमुख)-अनुराग,जिला सह छात्र प्रमुख-शैलेश,विभाग अध्यक्ष (गौ संवर्धन)-गोलू गुप्ता,जिलाध्यक्ष (गौ संवर्धन)-अर्जुन,जिला संयोजक (विधि प्रकोष्ठ)-रोमेश अग्रवाल और जिला सह संयोजक-जयेश बजाज,नितिन श्रीवास्तव,प्रखंड कार्यकर्ता-राज लखेरा,सूरज कुशवाह,विशांत अवस्थी,रचित,अभय ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment