लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
उतर प्रदेश सरकार के आठ साल बेमिसाल जिला गाजियाबाद की तहसील लोनी की जनता-जनार्दन का बहुत बुरा हाल अधिकारीगण मालामाल दैनिक जागरण अखबार मे 2अप्रैल का प्रदुषण लोनी का400 दिखाया है उतर प्रदेश प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्र अपनी हकीकत छुपाने को लोनी की प्रदुषण मापन मशीन को खराब बता रहे है यह अधिकारीगण 20 मिनट लोनी बोर्डर पुलिस स्टेशन केपास रोड पर रुककर दिखाये हकीकत का पता तभी लगेगा की मशीन खराब है या प्रदुषण और अधिक है चारो तरफ रिहाइश क्षेत्र मे खुले मे रेत रोडी.डस्ट मिट्टी के भंडारण हो रहे है हर तरफ धुल हीधुल उड रही है क्या यह प्रदुषण नही है जनता-जनार्दन कैंसर की बिमारी से मर रही है अधिकारीगण भंडारण के नियमो को ताक पर रखकर अवैध कार्य करने वालो को पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे है
सी आर पीसी की धारा 133के तहत उपजिला मैजिस्ट्रेट के कोर्ट के आदेश मे रिहाइश क्षेत्र मे रेत रोडी.डस्ट कारोबार पब्लिक न्यूशेंस श्रेणी मे आता है जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है और अवैध है माननीय मुख्य जिला मजिस्ट्रेट का फैसला भी जनता-जनार्दन के पक्ष मे था लेकिन भ्रष्टाचार के कारण सब कुछ प्रशासन ने दपन कर दिया है कोई कार्रवाई नही माननीय मुख्य मंत्री जी की सरकार को फैल करने मे लगे है कोभी साफ-सफाई नही को पानी का छिड़काव नही चारो तरफ रिहाइश क्षेत्र मे धुल हीधुल उड रही है