बाइक को कुछ यूं करवाया मॉडिफाई की Video हो गया वायरल, लोगों ने भी देखकर किया रिएक्ट

Screen Grab

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी इस बात से सहमत जरूर होंगे क्योंकि हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। उन्हीं में से कुछ ऐसे भी नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी होते हैं। कुछ लोगों का जुगाड़ हैरान कर देता है तो कभी लोगों का स्टंट देख हैरानी होती है। कभी लोगों की क्रिएटिविटी हैरान कर देती है तो कभी कोई और पोस्ट देखकर लोग हैरान हो जाते हैं मगर हैरानी तो हो ही जाती है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी अपनी बाइक पर बैठा हुआ है और उसे बैक करते हुए पार्किंग से बाहर निकाल रहा है। लेकिन उसकी बाइक नॉर्मल नहीं है बल्कि उसने उसे मॉडिफाई करवाया हुआ है। शख्स की बाइक चारों तरफ से कवर है। उसने चारों तरफ से उसे लोहे से कवर करवाया हुआ है। कोई दिक्कत न हो इसके लिए उसमें एक्स्ट्रा पहिए भी लगे हुए हैं। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल हो रहा है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘chacha z+ security.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफई लोगों ने देख लिया है और 12 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमसे जो टकराएगा वो बिखर जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह अंकल। तीसरे यूजर ने लिखा- सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- चालान घर पर मिलेगा।

Leave a Comment