विधवा मां ने पाई पाई जोड़कर 90 हजार की दिलाई बाइक, पसंद नहीं आने पर बेटे ने किया सुसाइड

khandwa son suicide

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मजदूर मां ने पाई-पाई कर रुपये इसलिए जोड़े कि वह इकलौते बेटे की खुशियों को खरीद सके। लेकिन उसी बेटे ने मां को जिंदगीभर का गम दे दिया। घटना कुछ इस तरह हुई कि मां ने पैसे इकट्ठा कर बेटे को 90 हजार की बाइक दिलाई। लेकिन बेटा इस बात से खुश नहीं हुआ, उसे डेढ़ लाख की बाइक पसंद आई थी। इसी बात से दुःखी होकर उसने जहर पी लिया और आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार पुनासा थानाक्षेत्र के पिपलानी गांव में रहने वाले 19 वर्षीय विष्णु पिता दिनेश ने जहर पी लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे पुनासा के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया। विष्णु की हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

मां से बोला- 1.58 लाख की बाइक पसंद थी, पर तूने 90 हजार की दिलाई

मृतक विष्णु के मामा बल्लू यादव ने बताया कि विष्णु के परिवार में मां और 16 साल की एक छोटी बहन हैं। पिता का देहांत सालों पहले हो चुका है और विष्णु इकलौता बेटा था। उसकी मां स्कूल में खाना बनाने का काम करती है। वह मां से बाइक की जिद कर रहा था। जिसके बाद पैसे जोड़कर मां ने उसे 90 हजार की बाइक खरीदकर दी। लेकिन उसे यह पसंद नहीं आई जिसके बाद विष्णु खेत में पहुंचा और जहर पी लिया। फिर उसने फोन करके कहा कि मां मुझे ये बाइक पसंद नहीं है। मैंने 1 लाख 58 हजार रुपये की बाइक पसंद की थी, वह मुझे दिलानी थी इसलिए मैं जहर खा रहा हूं।

मां के जतन से भी नहीं समझा बेटा

मां ने बेटे को बहुत कुछ समझाया फोन पर, बेटा कुछ गलत मत करना मैं तुझे दूसरी गाड़ी दिलवा दूंगी, तू स्कूल में आ जा। मां ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना और जहर खाकर स्कूल में पहुंच गया। जहां से उसकी मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन मां के जतन से न तो वह खुश हो पाया और न ही उसकी जान बच पाई।

Leave a Comment