प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
खानपान के साथ ठंड के मौसम में लोग एक से बढ़कर एक ड्रेसिंग करते हैं। लेकिन, अगर इस सीज़न में शादी पड़ जाए तो लोग दुविधा में पड़ जाते हैं कि खुद को ठंड से बचाएं या फिर स्टाइलिंग करें। अगर आपके घर में शादी पड़ी है और आपको भी नहीं समझ में आ रहा है कि किस तरह का ऑउटफिट पहनें तो यह लेख आपके लिए है। चलिए जानते हैं विंटर वेडिंग में किस तरह के कपड़े पहनने से ठंड भी नहीं लगेगी और आपकी ड्रेसिंग भी लाजवाब दिखेगी।
अगर आपके बहन या किसी दोस्त की शादी इस ठंड के मौसम में पड़ी है तो ऐसे में आप क्या पहनें यह सोचकर परेशान न हों। आप अपनी कज़न की शादी में वेलवेट ड्रेस, लहंगा या फिर साड़ी पहन सकती हैं। इन दिनों लखनवी वेलवेट ड्रेस खूब ट्रेंड में भी है। साथ ही वेलवेट साड़ियां भी आपको आसानी से किसी भी मार्केट में मिल जाएंगी।
बनारसी साड़ियां शादियों की शान होती हैं। इनके बिना शादियां हमेशा अधूरी लगती हैं। ऐसे में अपने आप को ठंड से बचाने के लिए इन साड़ियों का चुनाव करें। इन साड़ियों में हेवी वर्क किया होता है जो आपको ठंड से बचाएग। ऐसे में आप बनारसी सिल्क या फिर जॉर्जेट की साड़ी पहनें।
अगर आपक घर में इस सीज़न में शादी पड़ी है तो अपने आप को ठंड से बचाने के लिए साड़ी के साथ शॉल पहनें। साड़ी के साथ शॉल लेना हमेशा से एवरग्रीन रहा है। पिछले कुछ समय से यह ऑउटफिट आईडिया फिर से ट्रेंड में हैं। इससे न केवल आपका लोक स्टाइलिश लगता है बल्कि आप ठंड से भी बच जाएँगी।
अगर आप शादी में अपने आप को कड़कड़ती ठंड से बचाना चाहती हैं तो हेवी साड़ी के साथ टर्टल नेक वाले ब्लाउज़ का चुनाव करें। टर्टल नेक की वजह से आपका गर्दन ढका रहेगा जिससे आपको ठंड नहीं लगेगी।
अगर आप ब्लाउज़ के साथ ओवरकोट या फिर जैकेट पहनेंगी तो इससे न केवल आप स्टाइलिश नज़र आएँगी बल्कि आपको ठंड भी नहीं लगेगी।