भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि धामा ने घायल एवं बीमार गौमाता को एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

लोनी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रवि धामा को सूचना मिली कि राशिद अली गेट के अन्दर एक बेसहारा गौमाता काफी दिनों से रोड़ पर ही बीमार पड़ी हुई है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है। रवि धामा व भाजपा के जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री सचिन जांगडा ने मौके पर जाकर देखा तो गौमाता काफी बुरी तरह से घायल थी। गौमाता के पिछले हिस्से में कीड़े पड़ चुके थे। रवि धामा ने अशोक विहार चौकी इंचार्ज अहसान अली को अवगत कराया वे भी अपने साथ सिपाही गौरव और बृजकिशोर के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद दिल्ली से एम्बुलेंस बुलाकर गौमाता को उचित उपचार हेतू अस्पताल भेज दिया गया। साथ मे हाजी बब्बू सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment