महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं के खिलाफ पुरजोर आवाज़ उठाने की जरूरत : पायलट

Advertisement

महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं  के खिलाफ पुरजोर आवाज़ उठाने की जरूरत- पायलट  - Amrit Vichar

Advertisement

जयपुर-(प्रियंका कुमारी)राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ पुरजोर आवाज़ उठाने की जरूरत है ताकि एक सभ्य और सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सके। श्री पायलट ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा, "प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई हैवानियत की खबर मानवता को शर्मसार करने वाली है। हमारे समाज और संस्कृति में ऐसी शर्मनाक घटनाओं की कोई जगह नहीं है।"
उन्होंने कहा कि घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके एक्शन लिया है और इस मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मगर एक समाज के नाते हमें ऐसी घटनाओं के खिलाफ पुरजोर आवाज़ उठानी होगी। तभी हम अपनी बहन-बेटियों के लिए एक सभ्य और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer