मारुति की इस गाड़ी पर मिल रहा है 54000 रुपये का डिस्काउंट, दमदार माइलेज वाली है ये कार

Maruti Celerio: मारुति की इस गाड़ी पर मिल रहा है 54000 रुपये का डिस्काउंट, दमदार माइलेज वाली है ये कार

भूमि शर्मा (सवांददाता)

Maruti Celerio discount offer मारुति सेलेरियो कुल चार वेरिएंट्स – LXi VXi ZXi और ZXi Plus में आती है। ऑफर की बात करें तो इसमें इस हैचबैक पर 35000 रुपये नकद छूट मिल रही है। वहीं ये ऑफर 31 अगस्त 2023 तक चालू है। इसमें नकद छूट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में लाभ को उठाया जा सकता है।

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, मारुति सुजुकी अपने एरिना डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से सेलेरियो हैचबैक पर 54 हजार रुपये तक का छूट दे रही है। वहीं ये ऑफर 31 अगस्त 2023 तक चालू है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में लाभ को उठाया जा सकता है।

ऑफर की बात करें तो इसमें इस हैचबैक पर 35,000 रुपये नकद छूट  मिल रही है। इसके साथ ही 15,000रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट भी मिल रहा है।

Maruti Celerio वेरिएंट वाइज छूट

पर 35 हजार रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। वहीं सीएनजी और एलएक्सआई एमटी  पर 30 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। एएमटी पर 30 हजार रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। आपको बता दें, एक्सचेंज बोनस के तौर पर इस कार में 15 हजार की छूट मिल रही है। कॉर्पोरेट छूट के तौर पर इसमें 4 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।

Maruti Celerio  पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन

1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो पांच-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी यूनिट से जुड़ा है। इसका मोटर  66bhp और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  । दूसरी ओर, सीएनजी वेरिएंट को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर 56bhp का पावर आउटपुट और 82Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

आपको बता दें, इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर्स के साथ), ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी मिलता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment