हम पर चीन द्वारा प्रायोजित साइबर हमले किए गए : एमनेस्टी इंटरनेशनल कनाडा

Advertisement

हम पर चीन द्वारा प्रायोजित Cyber Attack किए गए : Amnesty International -  Amrit Vichar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

टोरंटो, 06 दिसंबर एमनेस्टी इंटरनेशनल की कनाडा की शाखा ने सोमवार को कहा कि
उस पर चीन द्वारा प्रायोजित साइबर हमले किए गए।
मानवाधिकार संगठन ने कहा कि पहली बार पांच अक्टूबर को इसका पता चला और इसकी जांच के
लिए फोरेंसिक जांचकर्ताओं तथा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को नियुक्त किया।
एमनेस्टी इंटरनेशनल कनाडा की महासचिव केटी निव्याबंदी ने बताया कि उनकी प्रणालियों पर हुए
साइबर हमले विशेष रूप से व पूरी तरह से चीन और हांगकांग के साथ-साथ कुछ प्रमुख चीनी
कार्यकर्ताओं से संबंधित थे। इस हैकिंग के कारण संगठन करीब तीन सप्ताह के लिए ‘ऑफलाइन’ हो
गया था।
अमेरिकी साइबर सुरक्षा कंपनी ‘सिक्योरवर्क्स’ के अनुसार, इसके लिए पैसे वसूलने की कोशिश नहीं
की गई। इस हमले के पीछे संभवत: ‘‘ एक ऐसा समूह था जो चीन द्वारा प्रायोजित था या उसके
कहने पर काम कर रहा था ’’ क्योंकि जिस तरह से इस हमले को अंजाम दिया गया और विशिष्ट
उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, उसके लिए चीन द्वारा प्रायोजित समूह ही पहचाने जाते हैं।
निव्याबंदी ने कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से इस हमले के मद्देनजर अपनी साइबर सुरक्षा अद्यतन
करने की अपील की।
निव्याबंदी ने कहा, ‘‘ विश्व स्तर पर मानवाधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन के रूप में,
हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारे काम को बाधित करने या उन पर नजर रखने के लिए हमें

किसी राष्ट्र द्वारा प्रायोजित हमले का निशाना बनाया जा सकता है। हम इससे डरेंगे नहीं और हमारे
कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों, दानदाताओं तथा हितधारकों की सुरक्षा व निजता हमारी पहली प्राथमिकता
रहेगी।’’
ओटावा में चीन के दूतावास से इस संबंध में सम्पर्क किया गया, लेकिन वहां से अभी तक कोई
जवाब नहीं मिला है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer