सिग्नेचर ग्लोबल की दिसंबर अंत तक 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना

Advertisement

सिग्नेचर ग्लोबल की दिसंबर अंत तक 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना - signature  global plans to bring rs 1000 crore ipo by december end

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, 04 दिसंबर रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इस माह के अंत तक
अपना 1,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है। कंपनी मुख्य रूप
से सस्ते मकान बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. को 24 नवंबर को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से
आईपीओ की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी जल्द नया अद्यतन दस्तावेजों का मसौदा जमा कराएगी, क्योंकि उसका
इरादा इस माह के अंत तक पूंजी बाजार में उतरने का है।

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 250
करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।
दिल्ली-एनसीआर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 2014 में अपनी अनुषंगी सिग्नेचर बिल्डर्स के जरिये
परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में 6.13 एकड़ जमीन पर
‘सोलेरा’ परियोजना पेश की थी।
दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, ‘‘हमारा परिचालन एक दशक से भी कम समय में काफी तेजी से
बढ़ा है। 31 मार्च, 2022 तक हमने दिल्ली-एनसीआर में 23,453 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां
बेची हैं। इनमें कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल 1.45 करोड़ वर्ग फुट से अधिक है।’’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer