डब्ल्यूएचओ के सीरिया कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख पर लगाए गड़बड़ी के आरोप

Fear Of New Wave Of Corona Virus In 53 Countries Of Europe And Central  Asia: Who - डब्ल्यूएचओ ने जताया अंदेशा: यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में  कोरोना वायरस की

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

लंदन, 20 अक्टूबर  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सीरिया कार्यालय के
कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख पर लाखों डॉलर की गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप

लगाया कि सरकारी अधिकारियों को कंप्यूटर, सोने के सिक्के और कार सहित कई उपहार दिए गए
और एजेंसी ने अपने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया।
‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को मिले 100 से अधिक गोपनीय दस्तावेज, संदेश और अन्य सामग्री के
अनुसार, डब्ल्यूएचओ के कर्मचारियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि सीरिया में एजेंसी की प्रतिनिधि
डॉ. अकजेमल मैग्टमोवा का व्यवहार दूसरों के प्रति अपमानजनक है, उन्होंने डब्ल्यूएचओ के
कर्मचारियों पर सीरियाई सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाले अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने का
दबाव डाला और डब्ल्यूएचओ तथा ‘डोनर’ (दान दाता) के कोष का लगातार दुरुपयोग किया।
तुर्कमेनिस्तान की चिकित्सक मैग्टमोवा ने उनके खिलाफ लगे आरोपों पर कोई भी टिप्पणी करने से
इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ की कमर्चारी होने के नाते अपने दायित्वों के चलते’’
वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं। हालांकि उन्होंने आरोपों को ‘‘मानहानिकारक’’ बताया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सीरिया कार्यालय के कम से कम 10 से अधिक कर्मचारियों
ने इस संबंध में शिकायत की थी। 20 से अधिक जांचककर्ता अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में मामले की जांच जारी होने की बात स्वीकार की और इसे एक जटिल
कार्रवाई बताते हुए इसमें लंबा समय लगने की बात कही। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने मैग्टमोवा पर लगे
आरोपों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की।

Leave a Comment