पलवल-नूंह सड़क बनेगी फोरलेन : दुष्यंत चौटाला

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

पलवल, 21 अगस्त अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं व नीतियों का लाभ पहुंचाना सरकार की
प्राथमिकता है। सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के स्तर को ऊपर उठाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए
सरकार ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। यह वक्तव्य हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
ने रविवार को गांव कोट में जन सरोकार विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनसभा में वीरों व शहीदों के क्षेत्र को नमन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किए हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए महिलाओं को आगामी
पंचायती चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात क्षेत्र को अभी
पिछडा क्षेत्र समझा जाता है, भविष्य में यह क्षेत्र बहुत उन्नती करेगाा। इसके तहत वेयरहाउस के प्रोजेक्ट तैयार
किए जा रहे हैं।
जो गांव की पंचायत 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाएगी, वहां सबसे पहला वेयरहाउस बनाया जाएगा। उन्होंने कहा
कि अब इस क्षेत्र में 80 एकड़ में इलैक्ट्रीक बसें बनाई जाएंगी, जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार
मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज का समय डिजीटल तकनीकी का है। मोबाइल फोन की बैट्री जो अब तक चीन व
ताइवन देशों से आयात होती थी, अब वही बैट्री मेवात क्षेत्र के रोजकामेव गांव में बनाई जाएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों
द्वारा रखी गई मांगो को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाने का आश्वान दिया, जिनमें गांव से गांव को जोडने वाली सडकों
को एक महीनें के अंदर पक्का करने, पीने के पाइप लाइन, होडल से नूंह रोड को फोरलेन बनाने, कब्रीस्तान व
शमशानघाट को रास्तों व उनकी चारदिवारी को बनाने, मंडकोला से केएमपी को जोडने के लिए कनैक्टिवीटी बनाने
तथा गांव कोट में डिजीटल लाइब्रेरी खोलने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर वरिष्ठ
जजपा नेता व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डॉ. के सी बांगड, जजपा जिला
अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, जजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता सिहाग, विश्वकुमार उर्फ भालू, आजाद सहरावत सहित
अनेको गांवों के मौजिज व्यक्ति व गणमान्य व्यक्ति सहित युवा मौजूद रहे।

Leave a Comment