कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता मुक्केबाज रोहित और दीपक का गांव वालों ने किया सम्मान

विजय कुमार (मेट्रो एडिटर )

नई दिल्ली,19 अगस्त। इंग्लैंड के बर्घिमम शहर में आयोजित हुए कॅामनवैल्थ गेम्स में मुक्केबाजी का कांस्य पदक जीतने वाले रोहित टोकस का आज भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत उनके गांव मुनीरका वासियों ने किया।
बाबा गंगनाथ मंदिर मुनीरका में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेने वाले जूडो के 100 किलोभार के खिलाडी दीपक देशवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जूडो कोच समुंद्र टोकस ने कहा कि इन दोनों ही खिलाडियों ने देश का तो मान रोशन किया ही, उन्होंने अपने गांव मुनीरका को भी भारतीय नक्शें में अलग पहचान दिलाई है। मालूम हो कि मुनिरका गांव स्थित गंगनाथ मंदिर मंे अभ्यास करने वाले जूडो, कुश्ती और मुक्केबाजों का एक शानदार सेंटर बना गया है। इस कार्यक्रम में गांव के बुर्जुग से लेकर युवा व बच्चे भी शामिल हुए।

Leave a Comment