ओडिशा में माओवादियों ने मुखबिरी के शक में युवक की जान ली

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

भुवनेश्वर, 19 अगस्त ओडिशा के नूआपडा जिले के सुनाबेडा अभयारण्य इलाके के ढेकुनपानी गांव के
पास माओवादियों ने बीती रात पुलिस के लिए मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों के
मुताबिक अनंतराम की हत्या के बाद माओवादी उसका शव गांव के बाहर फेंक गए। दुर्गम इलाका होने के कारण
पुलिस अभी तक घटनास्थल पर पहुंच नहीं पाई है। पुलिस अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि माओवादियों ने
पुलिस का मुखबिर बताकर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना का विवरण जुटाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों
के मुताबिक माओवादियों की बर्बरता का शिकार बना यह युवक मूलरूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। वह कुछ
दिनों से नूआपडा जिले के कोमना प्रखंड के ढेकुनपानी गांव में रह रहा था। बीती रात माओवादी पहुंचे। उस जगाकर
घर से बाहर ले गए और हत्याकर फरार हो गए।

Leave a Comment