पापा से भी हैंडसम है सुपरस्टार का लाडला, 15 की उम्र में छोड़ा घर, पहनता है सेकेंड हैंड कपड़े, नीली आंखों का चला रहा जादू

Akshay kumar, aarav bhatia

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

फुल्मी सितारों के बच्चों का अंदाज अलग ही होता है। बचपन से ही ये लग्जरी ब्रैंड के कपड़े पहनते हैं। बड़ी गांड़ियों, महंगे परफ्यूम और जूते के शौकीन इन स्टारकिड्स का स्वैग किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं रहता है। पापा-मम्मी के स्टारडम का पूरा असर इनकी लाइफ पर पड़ता है और छोटी उम्र में ही ये भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर लेते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे स्टारकिड की बात करेंगे जो शोबाजी से दूर रहता है। ये सेकेंड हैंड कपड़े भी पहमता है और पैपराजी कल्चर से भी इसको गुरेज है। ये बच्चा अपने मम्मी-पापा का लाडला है, फिर भी अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। 15 साल की उम्र में ही घर से दूर रहने वाला ये स्टारकिड अपने गुड लुक्स के चलते चर्चा में हैं। इसे देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि ये अपने सुपरस्टार पिता से भी ज्यादा हैंडसम है।

नाना और पापा से हो रही लुक्स की तुलना

जी हां, आज हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया की, जो हाल ही में 22 साल के हुए हैं। ज्यादातर लाइमलाइट और पैपराजी से दूर ही रहते हैं। हालांकि अभिनेत्री हुमा कुरैशी के घर ईद के जश्न के दौरान आरव को अपने दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया था। इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिन्हें देखने के बाद लोगों ने उनकी तुलना उनके पिता अक्षय कुमार और नाना राजेश खन्ना के लुक्स से कर दी। आरव को अक्षय कुमार और राजेश खन्ना का मिक्सचर कहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अक्षय के बेटे को दोनों के गुड लुक्स मिल गए हैं। जहां उनका रंग और आंखें नाना राजेश खन्ना की तरह हैं, वहीं उनकी हाइट पर्सनेलिटी और हंसी बिल्कुल पिता अक्षय कुमार की तरह है।

फिटनेस का रखते हैं ध्यान

आरव अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वैसे आरव फिल्मों में शायद ही आएं, क्योंकि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना लगातार ये दावा करते रहे हैं कि उनके बेटे को अभिनय में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। वो फिल्मों में बतौर एक्टर काम नहीं करना चाहता है। उनकी रुचि बचपन से ही खेल, मार्शल आर्ट और पेंटिंग-डिजाइनिंग में रही है और वो इन्हीं क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते हैं। बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि आरव एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट है और उसने चार साल की उम्र से ही प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। पिता की तरह ही वो फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। फिलहाल अब 22 साल के आरव अपने गोल्स सेट कर रहे हैं और पूरा ध्यान फैशन डिजाइनिंग में लगा रहे हैं।

इस फील्ड में बनाना चाहता है करियर

अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका बेटा फैशन में सफल करियर बनाना चाहता है। शिखर धवन के टॉक शो में अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि ट्विंकल और मैंने आरव को जिस तरह से पाला है, वह बहुत ही सरल लड़का है। वहीं मेरी बेटी को कपड़े पसंद हैं… हमने उसे कभी कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया; उसे फैशन में दिलचस्पी है। वह सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता। वह मेरे पास आया और बोला कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता। मैंने कहा कि यह तुम्हारी जिंदगी है, जो करना है करो।

आरव जीते हैं ऐसी लाइफ

आरव ने 15 साल की उम्र में विदेश में पढ़ाई करने के लिए घर छोड़ दिया था। मीडिया से दूर वह अपनी स्वतंत्र जिंदगी जी रहे हैं। वह वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं। सुपरस्टार ने आगे बताया कि कैसे उनके बेटे खुद अपने बर्तन और कपड़े धोते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा आरव लंदन में यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। उसने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। उसे हमेशा से पढ़ाई का शौक था और वह अकेला रहना चाहता था। यह उसका अपना फैसला था, भले ही मैं नहीं चाहता था कि वह जाए। हालांकि मैं उसे रोक नहीं सका क्योंकि मैंने 14 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. वह खुद अपने कपड़े धोता है, वह अच्छा खाना बनाता है, बर्तन साफ ​​करता है और महंगे कपड़े भी नहीं खरीदना चाहता। वास्तव में वह कपड़े खरीदने के लिए सेकेंड-हैंड स्टोर, थ्रिफ्टी जाता है क्योंकि वह बर्बादी में विश्वास नहीं करता है।

Leave a Comment