प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
गौतमबुद्धनगर में गौवंश एवं मांस की तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहुंचे बिसाहड़ा स्थित कोल्ड स्टोरेज, हिन्दू संगठनों के साथ किया निरीक्षण, कहा बिना स्थानीय प्रशासन के संरक्षण के गौवंशों की हत्या का इतना बड़ा नेक्सस नहीं चल सकता जिसमें बंगाल से कई राज्यों से बिना बेरोकटोक गौमांस बिसाहड़ा में स्टोर किया जा रहा है, प्रशासन कार्यवाही के नाम पर ड्राइवर को गिरफ्तार कर खानापूर्ती कर रही है जबकि कोल्ड स्टोरेज को सील किया जाना चाहिए संबन्धित सभी दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही होनी चाहिए, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दोषियों पर फ़ास्ट ट्रेक में मुकदमा चलाकर मृतुदण्ड देने की मांग की है। ज्ञात हो कि गौ रक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर व अन्य पदाधिकारियों ने लुहारली टोल पर मांस से भरा कन्टेनर पकड़कर पुलिस को सौंपा था जिसमें कार्यवाही संतोषजनक नहीं होने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मा. मुख्यमंत्री जी को इस विषय से अवगत कराया जाएगा।