‘The Rock’ ने ईस्टर पर हाथ से तोड़ा नारियल, बेटी के साथ शेयर किया वीडियो

Dwayne Johnson aka the rock celebrated easter with daughter watch video | 'The  Rock' ने ईस्टर पर हाथ से तोड़ा नारियल, बेटी के साथ शेयर किया वीडियो - India  TV Hindi

उमा शर्मा (संवाददाता)

फेमस रेसलर और एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक्टर को इंस्टाग्राम पर 374 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार ड्वेन डगलस जॉनसन (Dwayne Johnson) को काम से जब भी फुर्सत मिलती है, वह परिवार और अपनी बेटियों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक (The Rock) ने ईस्टर का त्योहार भी अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जिसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘ब्लैक एडम’ और ‘रैम्पेज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक (The Rock) ने बेटी के साथ ईस्टर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रॉक अपने हाथों से नारियल तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। रॉक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको और आपके खूबसूरत परिवार को अलोहा ईस्टर की शुभकामनाएं… यहां बताया गया है कि कैसे अपने हाथों से एक नारियल को फोड़ सकते हैं (एक छोटे पत्थर के साथ), नारियल के रस को कटोरे में लें, नारियल को खोलें। नारियल के सफेद भाग को खुरच कर निकाल लें और चीट डे पर नारियल पैनकेक बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इस सब के लिए अपने हाथों का उपयोग करें या ईस्टर बन्नी के दांत का उपयोग करें। हैप्पी ईस्टर।’रेसलिंग रिंग हो या फिर फिल्मों में एक्टिंग, दोनों ही जगह ड्वेन जॉनसन उर्फ रॉक (The Rock) अपने दमदार हुनर का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक, आज के समय में ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की नेटवर्थ 6000 करोड़ से ज्यादा की है। ड्वेन जॉनसन ने अपने एक पोस्ट में खुलासा किया था कि जब उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में एंट्री की थी तो उन्हें महज 1500 रुपए मिलते थे, लेकिन आज के समय में वह अरबों में कमाई कर रहे हैं। ड्वेन जॉनसन अपनी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

Leave a Comment