लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
हैदराबाद के वेंकटाद्री नगर के निवासी उस वक्त हैरान रह गए, जब एक मैनहोल से अचानक लाल रंग का पानी निकलने लगा। यह मामला 25 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्र जेदीमेटला के पास सुभाष नगर डिवीजन का है। सड़क पर निकल रहे इस लाल पानी की वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई। जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी।
नाले से निकल रहा लाल रंग का पानी
जेदीमेटला के रहवासियों ने जब कॉलोनी में नाले से लाल पानी बहता देखा, तो वे घबरा गए। उन्हें लगा कि कहीं ये खून तो नहीं है क्योंकि मैनहोल से ओवरफ्लो हो रहा पानी बिल्कुल खून जैसा ही दिख रहा था। सड़क के दोनों तरफ गटर का लाल पानी बह रहा था। कुछ स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि इस इलाकों में केमिकल के कई गोदाम स्थित हैं। जिनसे निकलने वाले कचरे सीधे नाले में जा बहते हैं। जिस वजह से ये लाल पानी रहवासी इलाकों में घुस गया और अब ये एवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो वहां के रहवासियों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेदीमेटला की एक सड़क पर लाल रंग के नाले का पानी बह रहा है। सड़क पर पानी चारो तरफ पैला हुआ है और लोग उसे गंदे पानी को पार करते हुए वहां से गुजर रहे हैं।
लोगों ने मामले की जांच करने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वहां के आला अधिकारियों को दी और मामले की जांच करने का आग्रह किया है। लोगों ने प्रशासन से इस तरह के खतरनाक केमिकल्स के रहवासी इलाकों में बहने और उनके निकासी को लेकर उपाय खोजने का भी आग्रह किया है। साथ में आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।