प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को जिस अक्षय पात्र चौराहे पर सीएम भजन लाल शर्मा के काफिले में कार घुसी थी। इसके एक घंटे बाद शाम 4 बजकर 10 मिनट पर उसी चौराहे पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक घुस गया। इसके बाद सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।
पुलिस ने ट्रक को रोककर दूसरी तरफ भेजा
उप राष्ट्रपति के काफिले में घुसे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की जांच की गई। हालांकि, इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ लघु भारती के सोहन सिंह कोशल विकास केंद्र के कार्यक्रम से लौट रहे थे। उसी दौरान अक्षय पात्र चौराहे के पास एक ट्रक काफिले में आ गया। धनखड़ के काफिल के साथ साथ साथ चलने लगा। बाद में पुलिस ने ट्रक को रोककर दूसरी तरफ भेजा।
सीएम के काफिले में कार की टक्कर से SI की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी कार्यक्रम में एक घंटे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जा रहे थे। एक घंटे में वीआईपी सुरक्षा में चूक का ये दूसरा मामला है। सीएम के काफिले में कार की टक्कर से एक एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। सुरेंद्र सिंह इसी चौराहे पर तैनात थे।
वीआईपी की सुरक्षा में चूक का मामला
हैरानी की बात ये है कि सीएम के काफिले में हुई इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया। कुछ ही देर बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में भी सुरक्षा की चूक की लापरवाही देखने को मिली।