



- पीएम काशी समेत यूपी को 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुल 16 अटल आवासीय विद्यालय जनता को सौंपेंगे
- प्रधानमंत्री इस दौरान संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल को करेंगे लांच
- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा व काशी सांसद संस्कृति महोत्सव-23 कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम
प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
PM Modi Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी दौरा बेहद खास माना जा रहा है। नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग पांच हजार महिलाएं यहां सदन में महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में पीएम का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल को भी लांच करेंगे।
वाराणसी, जेएनएन। PM Modi In Varanasi Visit Live Update प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब एक बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं। पीएम काशी में लगभग छह घंटे प्रवास करेंग। इस दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधारशिला रखी। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ खास मेहमान के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद हैं। इसमें मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य दिग्गज मौजूद हैं।
पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद हैं दिग्गज क्रिकेटर
मंच पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, करसन घावरी, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जयशाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महिला क्रिकेटर नीतू डेविड व शिवांगी कुलकर्णी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की गंजारी में होने वाली जनसभा में मंच पर पहुंचे क्रिकेट के सितारे
बता दें कि इस कार्यक्रम में 1983 वर्ल्डकप टीम भी मौजूद रहेगी। जिसमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचे काशी, 16 लाभार्थी महिलाओं से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर एक बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पहुंचे। विमान से उतरने के बाद सीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद एयरपोर्ट पर ही वह पिंडरा की 16 लाभार्थी महिलाओं से मुलाकात भी करेंगे। लाभार्थी महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान योजना से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट पर मुलाकात करने पहुंची 30 महिला लाभार्थी
प्रस्थान के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलना है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर क्या बोले योगी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी
यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से वाराणसी में नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के मौके पर कहा कि यह नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हमारे खिलाड़ियों को मदद करेगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। पीएम आज राज्य को कई और परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक
काशी विश्वनाथ धाम पहुंच सचिन तेंदुलकर ने बाबा का अभिषेक।
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एयरपोर्ट पहुंचे
पीएम मोदी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एयरपोर्ट पहुंचे।
पीएम मोदी की अगवानी के लिए एरपोर्ट पर लगा नेताओं का मजमा
पीएम मोदी की अगवानी के लिए मेयर अशोक तिवारी जिला पंचायत अध्याक्ष पूनम मौर्य ,सांसद बी पी सरोज भी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पहुंची बीसीसीआइ टीम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी में प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआइ टीम शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गई थी। इसमें बीसीसीआइ के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह समेत 1983 वर्ल्ड कप क्रिकेट के विजेता टीम कप्तान कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर शामिल रहे।
पीएम अटल आवासीय विद्यालय के बीस बच्चों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने वाले बीस बच्चों व दस अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम के बाद पीएम काशी समेत प्रदेश में निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का रिमोट दबाकर लोकार्पण करेंगे।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जारी हुई 500 करोड़ की पहली किश्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने वाले बीस बच्चों व दस अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम के बाद पीएम काशी समेत प्रदेश में निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का रिमोट दबाकर लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री महिलाओं के बीच जाकर स्वीकार करेंगे अभिवादन
नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करने की इच्छा जताई। मोदी ने आग्रह को स्वीकारते हुए उनके बीच जाने का निर्णय लिया। इसी लिए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं की सभा आयोजित की जा रही है।
मोदी जनसभा के पूर्व गोल्फ कार्ट से महिलाओं के बीच जाएंगे। इसके लिए जनसभा स्थल पर गोल्फ कार्ट के लिए पैसेज बनाया गया है। काशी आगमन पर भाजपा महिला मोर्चा ने स्वागत की भव्य योजना बनाई है। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि संपूर्णानंद में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर पुष्प वर्षा करेंगी। सभा में महिलाओं को आठ ब्लाक में बैठने की व्यवस्था होगी।
5000 कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री यहां 40 मिनट रहेंगे। साथ ही पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बीच कई स्वागत प्वाइंट बनाए गये हैं। इसमें पुलिस लाइन गेट, सांस्कृतिक संकुल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा एवं सिगरा स्थित शास्त्री पार्क पर प्रमुख हैं। इन प्वाइंट पर डमरू, शंखनाद, ढोल-तासा के बीच पुष्प वर्षा कर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करेंगी।
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जय शाह

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जय शाह और भारतीय क्रिकेटरों ने बाबा विश्वनाथ का सविधि दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को निहारा। इस दौरान मंदिर की ओर से फल और प्रसाद भेंट किया गया। अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
एनआरएलएम समूह की महिलाएं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) समूह की 750 महिलाएं शिरकत करेंगी। इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक अफसरों व कर्मचारियों ने बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर मंत्रणा कर रूप रेखा तैयार की। एडीओ आइएसबी त्रिवेणी उपाध्याय ने बताया कि समूह की 750 महिलाएं कार्यक्रम शामिल होगीं। विकास खंड में कुल 25 प्वाइंट बनाए गये हैं। सभी प्वाइंट पर बस मौजूद रहेगी जहां से महिलाओं को लेकर कार्यक्रम स्थल को जाएगी। महिलाओं के साथ बस में ब्लाककर्मियों की ड्यूटी लगायी है। विकास खंड में कुल 25 बस लगाए गये हैं।
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे सचिन तेंदुलकर, करेंगे बाबा के दर्शन व पूजन

सचिन तेंदुलकर आज सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से वी सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां सचिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे।
वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहीं सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी विमान से पहुंचकर शहर की ओर रवाना हो गए हैं।