



प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
अवैध तरीके से नशे की टेबलेट बेचने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि अगवानपुर में रात करीब दस बजे चामुंडा मंदिर के पास अगवानपुर निवासी इरशाद अली को नशे की टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपित के पास से 120 नशे की गोलियां बरामद की गई। आरोपित घूम-घूम कर इनको बेचता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर नशे के टेबलेट बेचने वाले मेडिकल सप्लायर की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।