AUS के खिलाफ इतने विकेट चटकाते ही जडेजा करेंगे कमाल, अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

Advertisement

Anil Kumble And Ravindra Jadeja- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान रवींद्र जडेजा दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं।

Advertisement

जडेजा कर सकते हैं ये कमाल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में रवींद्र जडेजा ने अभी तक 39 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया 29 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज में जडेजा 2 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में विकेट लेने के मामले में कुंबले से आगे हो जाएंगे। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने हासिल किए हैं। उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं।

AUS के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज: 

कपिल देव- 45 विकेट

अजित अगरकर- 36 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 33 विकेट
मोहम्मद शमी- 32 विकेट
हरभजन सिंह- 32 विकेट
इरफान पठान- 31 विकेट
अनिल कुंबले- 31 विकेट
रवींद्र जडेजा- 30 विकेट

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

रवींद्र जडेजा बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में भी माहिर हैं। उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। उन्होंने अपने दम पर पहले भी भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से 183 वनडे मैचों में 200 विकेट अपने नाम किए हैं और 2585 रन भी बनाए हैं।

दोनों टीमों के लिए अहम है सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। पहले वनडे मैच से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। वहीं, 21 महीने के बाद रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। दूसरी तरफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल है और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer