Asian Games 2023: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खराब शुरुआत, पहले मैच में चीनी ताइपे से मिली हार

Advertisement

Indian Women Football- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

भारतीय फुटबॉल के लिए गुरुवार 21 सितंबर का दिन मिलाजुला रहा। चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में जहां भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। वहीं भारतीय महिला फुटबॉल टीम को पहले मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, भारतीय पुरुष टीम भी पहले मैच में चीन के खिलाफ 5-1 से हार गई थी। वैसा ही कुछ अब महिला टीम के साथ भी देखने को मिला।

Advertisement

17 टीमों की महिला प्रतियोगिता का गुरुवार से आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच ग्रुप बनाए गए हैं। दो ग्रुप में 4-4 टीमें रखी गई हैं। वहीं तीन ग्रुपों में 3-3 टीमों को जगह दी गई है। भारतीय टीम चीनी ताइपे  और थाइलैंड के साथ ग्रुप बी में है। पहले मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 24 सितंबर रविवार को थाइलैंड के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप स्टेज में यह भारत का दूसरा व अंतिम मैच होगा। इस मैच को अच्छे अंत से टीम के लिए जीतना जरूरी होगा।

भारतीय फुटबॉल के लिए गुरुवार 21 सितंबर का दिन मिलाजुला रहा। चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में जहां भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। वहीं भारतीय महिला फुटबॉल टीम को पहले मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, भारतीय पुरुष टीम भी पहले मैच में चीन के खिलाफ 5-1 से हार गई थी। वैसा ही कुछ अब महिला टीम के साथ भी देखने को मिला।

17 टीमों की महिला प्रतियोगिता का गुरुवार से आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच ग्रुप बनाए गए हैं। दो ग्रुप में 4-4 टीमें रखी गई हैं। वहीं तीन ग्रुपों में 3-3 टीमों को जगह दी गई है। भारतीय टीम चीनी ताइपे  और थाइलैंड के साथ ग्रुप बी में है। पहले मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 24 सितंबर रविवार को थाइलैंड के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप स्टेज में यह भारत का दूसरा व अंतिम मैच होगा। इस मैच को अच्छे अंत से टीम के लिए जीतना जरूरी होगा।

क्या हुआ इस मैच में?

अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने मैच के तकरीबन 69 मिनट तक लीड 1-0 से बना रखी थी। यहां तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी था। लेकिन उसके बाद अगरले 20-21 मिनट में चीनी ताइपे की स्ट्राइकर्स ने मुकाबला पलट दिया। अंत में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी। भारत के लिए इस मैच में और मैच का भी पहला गोल अंजू तमांग ने 46वें मिनट में किया था।

फिर 69वें मिनट तक लीड टीम इंडिया के पास थी। इसके बाद चीनी ताइपे की स्ट्राइकर लाइ ली चिन ने 69वें मिनट में बेहतरीन गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मैच के आखिरी 6 मिनट में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को गंवा दिया। 84वें मिनट में चीनी ताइपे की सू यू सुआन ने गोल किया और टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद टीम इंडिया एक्स्ट्रा 7 मिनट मिलने पर भी इसे बराबर नहीं कर पाई।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer