सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल पर हमले का आरोपी ढेर, यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

Advertisement

सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल पर हमले के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी अनीश खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी STF और अयोध्या पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। आपको बता दें कि सावन मेले के दौरान महिला कॉन्स्टेबल पर सरयू एक्सप्रेस में हमला हुआ था।

ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर

UP एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीश खान को ढेर किया गया है। इस घटना में पुलिस के सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है। थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। मामले का पूरा खुलासा एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने लखनऊ में किया है।

पढ़ें एनकाउंटर का किस्सा
उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। उसके दो अन्य साथियों को भी मुठभेड़ के बाद इनायत नगर से गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अनीश खान पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके दो साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। उसके दो अन्य साथियों को भी मुठभेड़ के बाद इनायत नगर से गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अनीश खान पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके दो साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने रखा था इनाम
सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले इस आरोपी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था। यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी और तीन मोबाइल नंबर जारी किए थे।

ट्रेन की सीट के नीचे अधमरी मिली थी हेड कांस्टेबल
गौरतलब है कि सोरांव के भदरी गांव की रहने वाली हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल पिछले महीने 30 अगस्त को फाफामऊ से सरयू एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। हेड कांस्टेबल अयोध्या के हनुमानगढ़ी में ड्यूटी करने के लिए जा रही थीं, लेकिन इसी बीच ट्रेन में मनकापुर से अयोध्या के बीच रात में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावर महिला पुलिसकर्मी को अधमरी हालत में ट्रेन की सीट के नीचे छिपाकर भाग गए थे। जैसे ही ये मामले सामने आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महिला कॉन्स्टेबल का लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer