Noida: 100 रुपये के लालच में युवती ने गंवाए 21 लाख, पैसे कमाने के चक्कर में 28 बार खाया धोखा

Advertisement

Noida: 100 रुपये के लालच में युवती ने गंवाए 21 लाख, पैसे कमाने के चक्कर में 28 बार खाया धोखा

  1. साइबर ठगों ने युवती से ठगे 21 लाख रुपये
  2. युवती ने 28 बार में ट्रांसफर किए जालसजों को पैसे

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के गांव भंगेल की एक युवती ने 100 रुपये के लालच में फंसकर 21.10 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने धन कमाने का लालच देकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

भंगेल की निकिता कुमारी ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि 10 अगस्त 2023 को उनके वाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। उन्होंने ऑनलाइन टास्क देकर धन कमाने का लालच दिया। टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। टास्क पूरा करने से पहले कुछ धनराशि जमा करवाई।

इसके बाद एक वेबसाइट पर एक यूजर आईडी बनवाई। साथ ही कहा कि तुम्हारे द्वारा जमा धनराशि इस वेबसाइट पर दिखाई देगी। उसका लिंक भी दिया। शुरुआत टास्क पूरा करने पर 100 रुपये पेटीएम में ट्रांसफर किए। इसके बाद टास्क पूरा कराते गए और पीड़िता से धनराशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराते गए।

तीन दिन में गवाएं 21 लाख

पीड़िता ने 11 से 13 अगस्त के बीच 28 बार में 21 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए। रुपये निकालने की कोशिश की तो आरोपितों ने ग्रुप से बाहर निकाल दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer