



- तमन्ना भाटिया ने नई संसद भवन में ली एंट्री
- जेलर एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो आया सामने
- महिला आरक्षण बिल पर तमन्ना ने रखी अपनी राय
प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
बीता 19 सितंबर भारतीय राजनीति के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक रूप में दर्ज हुआ है। इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र की अगुवाई में नए संसद भवन में सत्र का आरंभ हुआ और महिला आरक्षण बिल भी पेश हुआ।
हिंदी सिनेमा की तमाम एक्ट्रेसेज मंगलवार से नई संसद भवन को देखने के लिए लगातार पहुंच रही हैं। इस बीच ‘जेलर’ फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया देश के नए संसद भवन का अवलोकन करने पहुंची हैं। इस मौके पर तमन्ना का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
तमन्ना भाटिया ने नई संसद भवन में ली एंट्री
बीते मंगलवार से नए संसद भवन के अनावरण के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का मेला लगा हुआ है। हर दिन कोई न कोई अदाकारा नई संसद को देखने के लिए आ रही हैं। अब इस कड़ी में अगला नाम तमन्ना भाटिया का जुड़ रहा है। गुरुवार को तमन्ना भाटिया राजनीति के नए रंगमंच के क्रेंद को देखने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंची हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेड कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक अपनाकर तमन्ना भाटिया ने देश के नए संसद भवन में एंट्री ली है। इस मौके पर तमन्ना के साथ अन्य कई नामी एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं।
एक अन्य वीडियो में तमन्ना के साथ फेमस एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी दिखाई दी हैं। सोशल मीडिया पर तमन्ना का ये लेटेस्ट वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। तमन्ना भाटिया से पहले कंगना रनोट, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल सहित तमाम बी टाउन एक्ट्रेसेज नई संसद भवन के दर्शन कर चुकी हैं।
महिला आरक्षण बिल को लेकर तमन्ना भाटिया ने कही बड़ी बात
नए संसद भवन घूमने के दौरान तमन्ना भाटिया ने मीडिया से भी वार्तालाप की है। इस मौके पर तमन्ना ने महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है- जिस तरह से हमारी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लोगों के मन में ये धारणा रहती है कि बहुत मुकाबला है,आसानी से सफलता नहीं मिलेगी, ठीक उसी तरह राजनीति का भी वही हाल है। लेकिन इस नए बिल से अब राजनीति के क्षेत्र में चीजें आसान होने वाली हैं और आम लोगों ये प्रेरणा प्रदान करेगा।