Sarkari Naukri: इस राज्य में होगी टीचर्स की 69,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

Advertisement

सरकारी नौकरी- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही यहां टीचर के 69000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य संचालित स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। वहीं, राज्य के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कार्यरत करीब 30000 ‘शिक्षा सेवकों’ और 10000 ‘विकास मित्रों’ के मासिक मानदेय में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट से मिली मंजूरी

बिहार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 69,692 पदों पर भर्ती को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। ये भर्तियां बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से आयोजित होंगी। ये भर्ती प्रक्रिया 1.70 लाख भर्ती प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी।

100 फीसदी से ज्यादा का मानदेय

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट में राज्य की पंचायतों में एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत काम करने वाले करीब 9825 विकास मित्रों को अब हर महीने 100 फीसदी से ज्यादा का मानदेय मिलेगा। यानी कि उन्हें मौजूदा 13,700 रुपये के बजाय 25,000 रुपये मिलेगा। साथ ही उनका हर 5 साल में इंक्रीमेंट भी होगा। बता दें कि ‘विकास मित्र’ सरकार द्वारा विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण इलाकों में उतारने का काम करता है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer