



- सीएम योगी बोले- सरकार सुरक्षा की गारंटी लेती है
- कहा- असुरक्षा के माहौल में कोई निवेश नहीं करना चाहता।
प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल बना है। युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। सरकार सुरक्षा की गारंटी लेती है। यहां किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
136 करोड़ की लागत से होंगे कार्य
मुख्यमंत्री सोमवार को गीडा के सेक्टर 26 में आयोजित तत्वा प्लास्टिक पाइप के उद्घाटन, 97 उद्यमियों को 102 भूखण्डों के आवंटन पत्र वितरण व 136 करोड़ की ढांचागत विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विकास सुरक्षा व समृद्धि का सकारात्मक माहौल बना है। पहले यहां असुरक्षा का माहौल था। असुरक्षा के माहौल में कोई निवेश नहीं करना चाहता।
पिछले छह सालों में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर माहौल बनाया है। जिन 102 भूखण्डों के लिए आवंटन पत्र दिया गया है, वहां 900 करोड़ का निवेश होगा। पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। तत्वा प्लास्टिक की इकाई शुरू हो चुकी है और यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। गीडा स्किल डेवलपमेंट का केंद्र स्थापित करे, जिससे उद्योगों की जरूरत के मुताबिक युवाओं को दक्ष बनाया जा सके।