IPS Transfer In UP: यूपी सरकार ने क‍िया तीन आइपीएस अफसरों का तबादला, हरदोई व रामपुर के एसपी बदले

Advertisement

IPS Transfer In UP: यूपी सरकार ने क‍िया तीन आइपीएस अफसरों का तबादला, हरदोई व रामपुर के एसपी बदले

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने बुधवार सुबह तीन आइपीएस अफसरों का तबादला कर द‍िया। आइपीएस केशव चंद्र गोस्‍वामी को पुल‍िस अधीक्षक सीबीसीआइडी से हरदोई ज‍िले का कप्‍तान बनाकर भेजा गया है।

आइपीएस अशोक कुमार को रामपुर पुल‍िस अधीक्षक के पद से हटाकर पुल‍िस अधीक्षक सीबीसीआइडी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। वहीं आइपीएस राजेश द्विवेदी को हरदोई पुल‍िस अधीक्षक के पद से हटाकर रामपुर का पुल‍िस अधीक्षक न‍ियुक्‍त क‍िया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer