एशिया कप के बाद पूरी तरह बदली टीम इंडिया, ये नए चेहरे अचानक हुए स्क्वॉड में शामिल

Advertisement

Team India- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ना है। ये सीरीज इसी महीने की 22 तारीख से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की दो टीमों का ऐलान किया जा चुका है। पहली टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी टीम में वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन एशिया कप की जीत के बाद टीम कितनी बदली है ये हम आपको इस रिपोर्ट में आगे बताने जा रहे हैं।

टीम में जगह पाने वाले खिलाड़ी:

टीम में सबसे बड़ा नाम अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन का था। भारत के लिए वनडे में आखिरी बार जनवरी 2022 में खेलने वाले अश्विन पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद पहली बार सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। अक्षर पटेल की चोट ने सिलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है और अश्विन और वाशिंगटन सुंदर दोनों को बुलाया है। एशिया कप फाइनल के लिए टीम में शामिल किए जाने के बाद सुंदर टीम में बने हुए हैं।

इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ थे, जो एशियन गेम्स में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ी:

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की चौकड़ी लंबे समय से भारत के लिए खेलती आ रही है। इसलिए वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इन चारों के अलावा, पहले दो वनडे के लिए अनुपस्थित एकमात्र अन्य खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं, जिनकी फिटनेस खतरा बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

रोहित कप्तान (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer