Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की फोटो में चप्पल पहने दिखीं कोरियोग्राफर फराह खान, ट्रोल होने पर किया रिएक्ट

Advertisement

Farah khan- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

Ganesh Chaturthi 2023: इन दिनों हर तरफ गणेश चतुर्थी की धूम छाई हुई है। सोशल मीडिया पर जहां देखो वहां गणपति सेलिब्रेशनकी ही तस्वीरें देखने को मिल रही है। खासकर बाॅलीवुड सेलेब्स की जो एक के बाद तस्वीरें शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाईयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी एक पोस्ट शेयर कर फैंस को गणपति महोत्सव की बधाई दी है। हालांकि, इस दौरान फराह खान को नेटिजंस ने ट्रोल कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे की मुस्लिम होकर गणेश चतुर्थी सेलीब्रेट करने पर लोगों ने फराह को ट्रोल किया होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि वजह कुछ और ही है। आइए आपको बताते है क्या ये पूरा मामला।

फराह ने शेयर की गणेश चतुर्थी सेलीब्रेशन की फोटो

दरअसल फराह खान ने बीते दिन गणेश चतुर्थी  के खास मौके अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ हुमा कुरैशी और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा नर आ रही हैं। तस्वीर में तीनों हसीनाएं हाथ जोड़े खड़ी कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान तीनों को ट्रेडिशनल आउट में देखा जा सकता है। जहां फराह  ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं, तो वहीं हुमा पर्पल कलर के सूट में और पत्रलेखा गोल्डन कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं। तीनों इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

जानिए क्यों ट्रोल हुईं फराह

हालांकि, इस तस्वीर में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो था फराह के पैरों की चपप्ल ने। फराह द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फराह अपने सूट से मैचिंग स्लीपर्स पहने दिखाई दे रही हैं। बस फिर क्या फराह को चप्पल में देख नेटिजंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। एक यूजर फारह को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘प्लीज गणेश जी के सामने अपनी चप्पलें उतार दें।’ एक ने लिखा- ‘चप्पल पहनकर पूजा?’ एक ने फराह को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘नंगे पांव किया जाता है भगवान को प्रणाम।’ इसी तरह से यूजर्स फराह को कंमेट कर ट्रोल करने लगे।

ट्रोलर्स को फराह ने दिया जवाब

इन कंमेट्स को पढ़ने के बाद फराह भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने इन कमेंट्स का जवाब भी दिया है। उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘हम घर के बाहर थे, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’ फराह के इस कोमेट के पास खई लोग उन्हें सपोर्ट करते हुए भी नजर आए। एक यूजर ने उनके कंमेट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘मुझे लगता है आपको रिप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है, ये लोग बिना आईक्यू के बेहद ओवरस्मार्ट हैं।’

Farah Khan

पत्रलेखा ने भी शेयर की फराह के साथ तस्वीर

फराह के बाद राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा ने भी गणपति पूजन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। हुमा और फराह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए पत्रलेखा ने कैप्शन में लिखा- ‘तीन देवियां।’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer