Women Reservation Bill: ‘महिला आरक्षण बिल लाना था तो…’, सपा सांसद ड‍िंपल यादव ने क्‍या कहा?

Advertisement

Women Reservation Bill: 'महिला आरक्षण बिल लाना था तो...', सपा सांसद ड‍िंपल यादव ने क्‍या कहा?

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

 महिला आरक्षण बिल पर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। ड‍िंपल ने इस ब‍िल को लेकर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार को नौ साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे। ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव हैं।

ड‍िंपल यादव ने कहा क‍ि सपा ने हमेशा इसका समर्थन किया है और हम सभी चाहते हैं कि ओबीसी महिलाओं का भी इसमें आरक्षण निर्धारित हो, क्योंकि जो आखिरी पंक्ति में खड़ी महिलाएं हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।

अखि‍लेश बोले- आशा है ये नयापन सिर्फ़ भवन का नहीं मनन का भी होगा

उधर, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ”नये संसद भवन के लिए सभी देशवासियों और सभी वर्तमान व भूतपूर्व सांसदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!”अखि‍लेश ने आगे ल‍िखा, ”आशा है देश की स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को ये नया विस्तारित परिसर नया राजनीतिक-वैचारिक विस्तार भी देगा और सांसदों के लिए ये नयापन सिर्फ़ भवन का नहीं मनन का भी होगा। उम्मीद है कि हमारी पुरानी संसद सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी और नयी संसद नयी लोकतांत्रिक चेतना के लिए प्रकाश स्तंभ बनेगी।”

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer