



- अभि नेत्री तापसी पन्नू ने खरीदी नई लग्जरी कार
- कार की कीमत में आ जाएगा लग्जरी घर
- रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंची लंच डेट पर
प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
बॉलीवुड एक्टर्स अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें नए-नए लुक के साथ, महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते हुए देखा जाता है। हाल ही में, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसे लेकर वो चर्चा में बनी हुई हैं।
तापसी पन्नू ने खरीदी नई लग्जरी कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बेहद ही लग्जरी कार खरीदी है। एक्ट्रेस ने बीते दिन मुंबई स्थित अपने आवास पर मर्सिडीज मेबैक GLS 600 लग्जरी कार की डिलीवरी ली। इस दौरान एक्ट्रेस पीच कलर के सूट में दिखाई दीं। उन्होंने अपनी नई लग्जरी कार के आगे पोज भी दिए। कार रिसीव करते समय एक्ट्रेस बिल्कुल एथनिक लुक के साथ नॉर्मल मेकअप में नजर आईं।
इतने करोड़ की है तापसी पन्नू की नई लग्जरी कार
बता दें कि यह कोई तापसी की कोई पहली लग्जरी कार नहीं है। इससे पहले भी उनके गैराज में मर्सिडीज-बेंज GLE खड़ी हुई है। वहीं, अगर उनकी नई मर्सिडीज मेबैक GLS 600 लग्जरी कार के कीमत की बात करें, तो भारत में इसकी कीमत लगभग 2.92 करोड़ के आसपास है।
मैथियास बो और बहन शगुन के साथ लंच डेट
लंबे समय से तापसी पन्नू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो के बीच डेटिंग की खबरें आती रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है। बीते दिन तापसी पन्नू अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड मैथियास बो और बहन शगुन पन्नू के साथ लंच डेट पर भी निकली थीं। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था ‘खास लोग, खास दिन और खास जगह।
इससे पहले भी तापसी को कई बार माथियास बो के साथ देखा जा चुका है। तापसी जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में शाह रुख खान के साथ एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘वह हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘वो लड़की है कहां?’ में भी नजर आने वाली हैं।