Parliament: PM Modi के भाषण का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, विपक्ष ने कहा- कई मुद्दों को किया गया दरकिनार

Advertisement

Prime Minister Narendra Modi gave speech in Lok Sabha, 75 years of  parliamentary journey will be discussed

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हुई। इस दौरान उन्होंने पुराने संसद भवन को अलविदा कहते हुए लोकसभा में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पुराने संसद भवन में अपने 52 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने इस भवन में बिताए अपने तमाम यादों को ताजा किया। वहीं, पीएम मोदी के इस भाषण को भाजपा नेताओं ने स्वागत किया, जबकि विपक्षी नेताओं ने यह आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने इस भाषण को चुनिंदा तरीके से दिया।

नई पीढ़ी के जरूरतों के अनुरूप है नया संसद भवनः मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पीएम मोदी के इस भाषण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संबोधन में पिछले प्रधानमंत्रियों के योगदान पर प्रकाश डाला वहीं, भविष्य की पीढ़ियों के बारे में भी बात की। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हमें नई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करना है, इसलिए पुरानी संसद से नई संसद में बदलाव उस प्रक्रिया का हिस्सा है।

पीएम मोदी के भाषण से राज्यवर्धन राठौड़ ने विपक्ष पर बोला हमला

वहीं, केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने पीएम मोदी द्वारा संसद में दिए गए भाषण में महिलाओं के बारे में बात करने के उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान महिलाओं और संसद में उनके बढ़ते योगदान के बारे में बात की। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी के भाषण की सराहना करते हुए विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस भाषण से पूरा विपक्ष भ्रमित है।

पीएम मोदी के इस भाषण को विपक्षी नेताओं ने चुनिंदा तरीके देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में कई अहम मुद्दों को छोड़ दिया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer