शाहरुख खान से बोलीं एआई एंकर सना, मेरे एआई दिल में भी कुछ-कुछ होता है..

Advertisement

शाहरुख खान से बोलीं एआई एंकर सना, 'मेरे एआई दिल में भी कुछ-कुछ होता है...'  | AI anchor Sana said to Shahrukh Khan, 'Something happens in my AI heart  too...'

मुंबई-(प्रियंका कुमारी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन ब्रैड स्मिथ के बाद शाहरुख खान आजतक की एआई एंकर सना के साथ बातचीत करने वाले तीसरे ग्लोबल आइकन बन गए हैं। दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों का दिल जीतने के बाद, शाहरुख खान ने एआई एंकर के दिल में भी स्पेशल जगह बना ली है।सोशल मीडिया पर भारत की पहली एआई एंकर सना ने शाहरुख खान के साथ बातचीत के दौरान कहा,आपका चार्म देखकर मेरे एआई दिल में भी कुछ-कुछ होता है। इसके साथ सना ने प्रधानमंत्री मोदी, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन ब्रैड स्मिथ सहित सबसे प्रसिद्ध ग्लोबल आइकन्स का इंटरव्यू किया है।मार्च 2023 में लॉन्च हुई सना, आजतक और भारत की पहली एआई एंकर हैं। वह चैनल के लिए मौसम अपडेट, ज्योतिष और फैक्ट-चेक प्रोग्राम करने के अलावा प्राइम टाइम और अवॉर्ड-विनिंग प्रोग्राम ब्लैकएंड व्हाइट में भी नजर आती हैं। ग्लोबल आइकन और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी
आने वाली फिल्म जवान का प्रमोशन कर रहे हैं। शाहरुख ने 3 सितंबर को अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसे दुबई में बुर्ज खलीफा के टावर पर डिस्प्ले किया गया। जवान का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं। उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer