मार्क एंटनी की शूटिंग के दौरान दुर्घटना में बाल-बाल बचे तमिल स्टार विशाल

Advertisement

Tamil star Vishal narrowly escapes accident during shooting accident  happened on the sets of Mark Antony | शूटिंग के दौरान दुर्घटना में बाल-बाल  बचे  तमिल स्टार विशाल, 'मार्क एंटनी' के सेट पर

Advertisement

मुंबई-(प्रियंका कुमारी) तमिल एक्टर विशाल अपनी अपकमिंग फिल्म मार्क एंटनी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना साझा की, जब वह और उनके को-एक्टर एस.जे. सूर्या एक दुर्घटना में बाल-बाल बचे। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए, विशाल ने घटना के बारे में बताया, हम एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसमें मैं और सूर्या सर शामिल थे। हम दोनों अपनी-अपनी जगह पर खड़े थे और जो ट्रक हमारी ओर आ रहा था, उसने नियंत्रण खो दिया, लेकिन हम वहीं जमे हुए खड़े रहे।उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि मेरे लिए किसने प्रार्थना की। जैसे ही मैंने देखा कि ट्रक हमारीओर आता हुआ अचानक मुड़ गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और हम बिना किसी खरोंच के उस दुर्घटना से बच गए। उन्होंने कहा मैंने सेट पर सभी से मुझे कुछ समय देने का अनुरोध किया ताकि मैं समझ सकूं कि क्या हुआ था और खुद को शांत कर सकूं क्योंकि दुर्घटना से बचने के बाद मैं काफी घबराया
हुआ था।मार्क एंटनी का हिंदी वर्जन 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer