यारियां 2 का गाना सिमरूं तेरा नाम रिलीज

Advertisement

यारियां-2' का गाना 'सिमरूं तेरा नाम' हुआ रिलीज | Udaipur Kiran

मुंबई-(प्रियंका कुमारी) बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की आने वाली फिल्म यारियां 2 का गाना सिमरूं तेरा नाम  रिलीज़ हो गया है। सचेत टंडन द्वारा गाया गया सिमरूं तेरा नाम मनन भारद्वाज द्वारा लिखा और कंपोज किया गया हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत, टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर की अहम भूमिका है। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज
होगी, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया है।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer