इंडियन आइडल में जज बनें कुमार शानू,देश के सबसे प्रतिष्ठित गायन रियलिटी शो में से एक

Advertisement

Indian Idol 14: जज के तौर पर दिखेंगे 'कुमार शानू', बोले- असली गायन रत्न को  खोजने की है तैयारी - Indian Idol 14 Update Singer Kumar Sanu will appear as  a judge

मुंबई-(प्रियंका कुमारी) बॉलीवुड के जानेमाने पार्श्वगायक कुमार सानू इंडियन आइडल में जज की भूमिका में नजर आयेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुचर्चित गायन रियलिटी शो, इंडियन आइडल, एक नए सीज़न के लिए लौट रहा है, जिसमें कुमार शानू प्रतिष्ठित जज श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ जजों के पैनल में शामिल होंगे। कुमार सानू ने कहा, इंडियन आइडल देश के सबसे प्रतिष्ठित गायन रियलिटी शो में से एक है, जो महत्वाकांक्षी गायकों को परफॉर्म करने और अपने कौशल और गायन के क्षेत्र में अपने लिए एक अलग पहचान स्थापित करने के लिए एक मंच देता है। उस यात्रा का हिस्सा बनना वाकई खुशी की बात है, जिसमें उभरती प्रतिभाएं अपनी क्षमता का प्रदर्शन करती हैं और भारतीय संगीत जगत का हिस्सा बनने के अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाती हैं। कुमार सानू ने कहा, मैं पहले भी कई बार शो में अतिथि रह चुका हूं, लेकिन जज की भूमिका निभाना एक नया रोमांच है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं। अक्सर कहा जाता है कि संगीत हमें भावनात्मक स्तर तक पहुंचाता है, जहां अकेले शब्द कम पड़ जाते हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह पीढ़ी अपने अचूक सुर और ताल से हमारी भावनाओं को कैसे उद्वेलित करेगी। इस सीज़न के लिए मेरी आशा एक असली गायन रत्न को खोजने की है, जो आगे चलकर भारत और हमें गौरवान्वित करेगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer