Silver 700 रुपये सस्ती तो Gold के भाव में इतनी गिरावट, खरीदने से पहले जानें सोना-चांदी का ताजा भाव

Advertisement

Gold and silver price today - India TV Paisa

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने में बुधवार को गिरावट जारी रही, विदेशी बाजारों से मंदी के संकेतों के कारण दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।’’ चांदी की कीमत भी 700 रुपये लुढ़ककर 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,924 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत घटकर 23.35 डॉलर प्रति औंस रह गयी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोना एक सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी आय और डॉलर सूचकांक इस उम्मीद पर आगे बढ़े कि ब्याज दरें ऊंची बने रहने की संभावना है।’’

इस कारण सोने की मांग कम हुई 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में डॉलर लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि बेंचमार्क 10-वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल एक सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सर्राफा मांग कम हो गई।’’ अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, बुधवार को बाजार की दिशा अमेरिकी सेवा पीएमआई पर आने वाली रिपोर्टों से तय होगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer