नई दिल्ली, एजेंसी। डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को 10 पैसे की गिरावट हुई है और यह अब तक के सबसे निचले स्तर 83.14 पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह कच्चे तेल की कीमत में तेजी और अमेरिकी डॉलर में मजबूती आना है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि रुपये में गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब डॉलर अपने छह महीने के उच्चतम स्तर के करीब चल रहा है। इसके साथ ही बढ़ती हुई कच्चे तेल की कीमत ने डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बढ़ाया है।

 

दिन में कैसा रहा कारोबार?

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.08 पर ओपन हुआ था और इन दौरान इसने 83.02 के उच्चतम स्तर और 83.19 के न्यूनतम स्तर को छुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.14 पर बंद हुआ और इसमें 10 पैसे की गिरावट आई। यह डॉलर के मुकाबले अब तक का सबसे कमजोर स्तर है। इसस पहले रुपया ने सबसे निचला स्तर 21 अगस्त को 83.13 को छुआ था।

 

डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर

दुनिया की छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की स्थिति दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 104.73 अंक पर बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट आई है और ये 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.44 डॉलर प्रति बैरल पर है।

 

भारतीय शेयर बाजार में तेजी

आज भारतीय शेयर बाजार में दोपहर के सत्र के बाद तेजी देखने को मिली और इस कारण सेंसेक्स 100.26 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 65,880.52 अंक और निफ्टी 36.15 अंक और 0.18 प्रतिशत गिरकर 19,611.05 अंक पर बंद हुआ।