



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना से आबकारी महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर मिलावटी व अवैध शराब की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी दुकान पर ऐसा मामला पकड़ा नहीं गया है।
मंगलवार की देर शाम एसडीएम प्रियंका गोयल व आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह स्याना नगर के हापुड़ मार्ग स्थित देसी शराब की दुकान पर पहुंची। जहां दोनों अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर से दुकानों में रखे स्टाक को मिलाया। वहीं मोबाइल ऐप के जरिए बारकोर्ड से शराब की गुणवत्ता भी जांची। जिसके बाद एसडीएम ने अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की भी जांच पड़ताल कर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीजिए।
देशी शराब की दुकान का किया निरीक्षण। वहीं सोमवार देर शाम एसडीएम सदर देवेन्द्रपाल सिंह, सीओ सिटी पूर्णिमा सिंह एवं आबकारी निरीक्षक दलीप वर्मा ने औरंगाबाद में शराब की दुकान का सघन निरीक्षण किया। शराब की दुकान पर प्रशासनिक अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानों पर हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने देशी शराब दुकान की कैंटीनों में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। सदर एसडीएम ने गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा रखने के सख्त निर्देश दिए। शराब स्टाक का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए हैं।
सदर एसडीएम देवेन्द्रपाल सिंह व आबकारी निरीक्षक दलीप वर्मा ने बताया कि विदेशी मदिरा दुकान औरंगाबाद पर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा बिक्री किए जाने पर संबंधित अनुज्ञापी को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।