नई दिल्ली अगर आप भी बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैन हैं, तो जल्द ही उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है। इस मूवी के जरिए करीना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के मंझे कलाकार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च था। जहां करीना कपूर पहुंची थी बेहद शानदार लुक में। करीना हमेशा से ही अपने खास एटीट्यूड और महंगे फैशन च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं। इसकी झलक आप उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों और अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी या एयरपोर्ट लुक में देख सकते हैं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वाइन कलर के ब्लेजर सेट में नजर आईं करीना

करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान पहने गए आउटफिट की फोटोज शेयर की हैं। यहां उन्होंने  वाइन कलर के ब्लेजर सेट पहना था। ऑर्गेंजा ब्लेजर उनके इस लुक को हाइलाइट था। हॉल्टर-नेक ब्रालेट टॉप के साथ आर्गेन्जा ब्लेजर बहुत ही जंच रहा था। ब्रालेट टॉप और ब्लेज़र को बॉटम में फ्लोई स्कर्ट के साथ टीमअप किया था।