नई दिल्ली, जेएनएन। Joe Jonas And Sophie Turner Files Divorce: हॉलीवुड इंडस्ट्री का फेमस कपल जेठ जो जोनास (Joe Jonas) और जेठानी सोफी (Sophie Turner) टर्नर अपने तलाक लेकर चर्चा में है। इस कपल के फैंस को जबसे इनके तलाक की खबर के बारे में पता चला है तो हर कोई हैरान है। हालांकि अभी तक इस कपल और जोनस परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अब दोनों के तलाक के पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

क्यों अलग हो रहे हैं जो और सोफी

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस परिवार की छोटी बहू है। ऐसे में पिछले कुछ दोनों से उनके ससुराल में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका के जेठ जो जोनास और जेठानी सोफी टर्नर तलाक लेकर अलग होने वाले हैं और दोनों ने कार्रवाई भी शुरू कर दी हैं। दोनों के तलाक के पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

शुरू कर दी कागजी कार्रवाई शुरू

मंगलवार को सिंगर ने तलाक को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। टीएमजेड को दिए इंटरव्यू में एक करीबी ने खुलासा किया है जो और सोफी दोनों ही अलग-अलग लाइफस्टाइल जीते हैं। जो को घर रहना और फैमिली के साथ रहना पसंद है, जबकि सोफी
को बाहर रहना और पार्टी करना ज्यादा पसंद है।

बेटियों की देखभाल खुद कर रहे हैं जो

रिपोर्ट में दावा किया गया है जो ने अपनी दोनों बेटियों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग की है। बताया जा रहा है कि जो पिछले तीन महीनों से दोनों बेटियों की देखभाल अकेले कर रहे हैं और कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्हें साथ ही लेकर जाते हैं। पहली बार सोफी ने साल 2020 में बेटी को जन्म दिया। वहीं दूसरी बार साल 2022 बेटी की मां बनी। हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है।

साल 2019 में की थी शादी

इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2016 में शुरू हुई थी। साल 2017 में इस कपल ने सगाई की और 2019 में लास वेगास शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल पेरेंट्स बना।