Telangana News: BSc छात्राओं की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला, नहीं सहन कर पाई सदमा और उठाया खौफनाक कदम

Advertisement

Telangana News: BSc छात्राओं की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला, नहीं सहन कर पाई सदमा और उठाया खौफनाक कदम

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

तेलंगाना के नलगोंडा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। राज्य में बी.एससी. की दो छात्राओं ने कुछ दिनों पहले कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन दोनों ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

सरकारी महिला डिग्री कॉलेज की छात्राएं एनुगुदुला मनीषा (20) और दंथाबोइना शिवनाई (20) को नलगोंडा के सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दोनों दोस्तों ने मंगलवार को नलगोंडा के बाहरी इलाके रामनगर में नगरपालिका पार्क में कीटनाशक खा लिया। नलगोंडा जिले के नक्कलपल्ली के रहने वाले वे बी.एससी. के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार शाम को स्थानीय लोगों ने दोनों को म्यूनिसिपल पार्क में बेहोशी की हालत में पाया। उनके पास ही कीटनाशक की बोतल भी मिली।

मामले में पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के मुताबिक, दोनों सहपाठी कस्बे के एक निजी हॉस्टल में रहते थे। वे करीब 20 दिन पहले हॉस्टल से घर आए थे। मंगलवार को वे कॉलेज में लैब परीक्षा होने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्होंने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि कोई सोशल मीडिया पर उनकी विकृत तस्वीरें पोस्ट करके उन्हें परेशान कर रहा है। उनकी तस्वीरें उनके व्हाट्सएप डीपी से ली गई थीं और कथित तौर पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उनके परिवार के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer