नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Metro News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर 2023 को होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

इसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यध और विदेशी मेहमान शामिल होंगे। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी बुधवार को एक एडवायजरी जारी की है। इसके मुताबिक, दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा तीन दिन (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू होगी।

यह फैसला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी ट्रेनें

डीएमआरसी के अनुसार, जी-20 सम्मेलन के चलते सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।

तीन दिन यानी 8 से 10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा कारणों के चलते 09 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी।