



गुरुग्राम-(प्रियंका कुमारी) इस्कॉन सेक्टर-45 का श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर 7 सितंबर 2023
को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाएगा। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में बहुत धूम होगी। इस्कॉन सेक्र-45 मंदिर दिन भर चलने वाला उत्सव कार्यक्रम कराएगा। यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष अच्युत हरि दास ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि इस साल हम इस अवसर को एक दिवसीय कार्यक्रम में मनाएंगे। आधी रात को मंगल आरती, भोग आरती, कलश अभिषेक और महाभिषेक के साथ उत्सव शुरू होगा। आरती में भाग लेने लिए आप हमारी वेबसाइट पर लॉग इन कर सकतें है और आरती या किसी अन्य सेवा के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकतें हैं। उन्होंने बताया कि हमने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि भक्त सुचारू रूप से भगवान के दर्शन कर सकें। आधी रात को महाअभिषेक समाप्त होने के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। उत्सव के लिए मुख्य मंदिर के साथ-साथ आसपास की सडक़ों को भी कोलकाता लाइट से सजाया गया है। आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण को अनेक द्रव्यों से स्नान कराया जाएगा। जन्माष्टमी के अगले दिन दुनिया भर में इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद का अवतरण दिवस भी मनाएंगे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
और गुडग़ांव के दो प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस्कॉन सेक्टर-45 गुरुग्राम मण्डली का एक महान और समृद्ध इतिहास है।