



गुरुग्राम-(प्रियंका कुमारी) सोहना विधानसभा में मंगलवार को हरियाणा के सहकारिता, जन
स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, अंत्योदय सरल आदि पोर्टल से घर बैठे नागरिकों को विभिन्न सेवाओं का आसानी से लाभ मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।
गांव बालूदा में पहुंचे ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर मांगे गए फीडबैक पर जवाब देते हुए कहा कि, पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का समय पर लाभ मिल रहा है। ग्रामीण बोले, मंत्री जी यो पोर्टल बंद हुआ तो दबंग फिर से लाइन तोडक़र गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की खिडक़ी पर सबसे आगे लग जाएंगे। ये पोर्टल असली व नकली हकदार की पहचान करे सै। इसे बंद करने की गलती ना कर दियो। सहकारिता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों से हाथ खड़े करवा कर हरियाणा सरकार के परिवार पहचान पत्र व अन्य ऑनलाइन सेवाओं की व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगा था। सहकारिता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल मंगलवार को गुरुग्राम जिला के सोहना विधानसभा क्षेत्र के गांव नामत: दमदमा,
बालूदा, लाखुवास, टोलनी व बादशाहपुर ठेठर में जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से रूबरु हुए। मंत्री डा. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने सूचना एवं तकनीक का प्रयोग करते हुए असली हकदार को हक दिलाने का कार्य किया है। परिवार पहचान पत्र तथा ऑनलाइन पोर्टल से सिस्टम में पारदर्शिता आई है। सीएम ने प्रदेश में तकनीक के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। इसके दूरगामी परिणाम और भी अच्छे होंगे। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह परिवार पहचान पत्र का ही कमाल है कि जनकल्याणकारी योजना व सेवाओं का लोगों को घर बैठे लाभ मिल रहा है। अब नागरिकों को सुविधा लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सभी सुविधाएं तथा योजनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस मौके पर सोहना के विधायक संजय सिंह ने सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल का विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया और क्षेत्र में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों की
जानकारी दी।