गुरुग्राम: दुर्गा प्रथम बटालियन तैयार, 7 को पासिंग आउट परेड

Advertisement

गुरुग्राम: दुर्गा प्रथम  बटालियन तैयार, 7 को पासिंग आउट परेड | Udaipur Kiran

Advertisement

-दुर्गा प्रथम बटालियन महिला रैक्रूट सिपाहियों की होगी पासिंग आउट परेड
-गृह मंत्री अनिल विज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी में होंगे मुख्य अतिथि
-दुर्गा प्रथम बटालियन में 608 महिला रैक्रूट की होगी पासिंग आउट परेड
गुरुग्राम-(प्रियंका कुमारी) हरियाणा पुलिस के बेड़े में अब दुर्गा प्रथम बटालियन महिला रैक्रूट भी शामिल होने जा रही है। कड़े प्रशिक्षण के बाद 7 सितम्बर 2023 को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौंडसी में 608 दुर्गा प्रथम बटालियन महिला रैक्रूट सिपाहियों की पासिंग आउट परेड होगी। गृह मंत्री अनिल विज इस परेड की सलामी लेंगे। पासिंग आउट परेड के लिए सभी महिला रैक्रूट सिपाही पूरी तरह तैयार है। प्रशिक्षण में इन महिला रैक्रूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबधंन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा
प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पुर्णत: प्रशिक्षित किया गया है, जो नागरिक हितैषी पुलिस के रूप में समाजसेवा और सभी विषयों में पूरी तरह तैयार रहेंगे।
भौंडसी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को गृह मंत्री अनिल विज परेड की सलामी लेंगे। महिला रैक्रूट बेसिक कोर्स बैच नंबर-13 की पासिंग आउट परेड में भौंडसी में ट्रेनिंग कर रहे 608 महिला रैक्रूट सिपाही पारंगत होकर देश सेवा के लिए समर्पित होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अनुसार हरियाणा में दुर्गा प्रथम बटालियन कि स्थापना की गई है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे हरियाणा पुलिस की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer